लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM

आज दिनांक 22-08-2021 को लगातार 79वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें गांव के किसानों द्वारा मांगे पुरी न होने के कारण राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया गया।

लोहारी के ग्रामीण विगत साढे चार(4.5) वर्षों से भूमि के बदले भूमि की मांग कर रहे हैं जो कि उनका संवैधानिक अधिकार भी है परंतु वर्तमान राज्य सरकार के मुखियाओं तथा क्षेत्रिय विधायक विकासनगर द्वारा ग्रामीणों को सिर्फ छलने और वादा-खिलाफ़ी के अलावा और कुछ भी नहीं किया गया,जब भी ग्रामीण विकासनगर विधायक के पास बात करने जाते तो उनके द्वारा ग्रामीणों को हमेशा यही आश्वासन दिया गया कि आपका काम किया जा रहा है परंतु ये लोहारी के ग्रामीणों का दुर्भाग्य हि है कि माननीय विधायक जी द्वारा आज तक मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक तक नहीं करवाई गई,शायद विधायक जी की काम करने की हि कोई नियत नहीं थी जिस कारण उन्होंने हमेशा लोहारी के ग्रामीणों को तिरस्कृत किया जो कि बेहद खेदजनक है।

जब जनता द्वारा चुने गये जनसेवक हि जनता के हितों की अनदेखी करने लगे तो अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए लडाई लड़ना स्वभाविक हो जाता है।

ये लडाई पुर्ण विस्थापित गांव लोहारी के अस्तित्व की लडाई है जो कि तब तक अनवरत जारी रहेगी जब तक कि वर्तमान राज्य सरकार 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट के प्रस्ताव को पुनः कैबिनेट में लाकर बहाल नहीं कर देती।

धरना प्रदर्शन में श्री भाव सिंह,नरेश चौहान,सुखपाल तोमर,विजय चौहान,रमेश चौहान,राजेन्द्र तोमर्,महेश तोमर,गजेंद्र चौहान्,सुरेन्द्र तोमर,विजय चौहान शर्मिला,प्रमिला चौहान,गुल्लो देवी,रेखा वर्मा,पिंकी,नथो देवी,चिंकी आदि उपस्थित रहे।