कोटद्वार: उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल कही जाने वाली अंकिता ध्यानी ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रौशन किया है. पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल प्रखंड की अंकिता ध्यानी ने झारखंड के रांची स्टेडियम में उत्तराखंड का झंडा फहराया. उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ने 26वें राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर आगामी एशियाई एथलेटिक्स खेलों के लिए क्वालीफाई किया है।

अंकिता ध्यानी ने झारखंड के रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 26वें राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक के साथ अंकिता ने थाईलैंड में 12 से 16 जुलाई तक होने वाले एशियाई एथलेटिक्स खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

अंकिता का जन्म जनपद पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल प्रखंड के मेरुडा गांव के महिमानंद ध्यानी मां लक्ष्मी के गरीब परिवार में हुआ था. जयहरीखाल प्रखंड में खेल सुविधाओं की कमी के कारण अंकिता ने बचपन में गांव के मैदान में दौड़ना सीखा. अंकिता की बचपन की महत्वाकांक्षा आज खेलों में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी है। नेशनल सीनियर फेडरेशन कप में गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर अंकिता के गांव में खुशी का माहौल है।

अंकिता ने पिछले दिनों एथलेटिक्स खेलों की 5000 मीटर दौड़ में भी एशियाई खेलों के लिए अपनी दावेदारी ठोंकी थी। अंकिता ध्यानी वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। जिला खेल पदाधिकारी अनूप बिष्ट ने अंकिता ध्यानी को 26वें नेशनल सीनियर फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंकिता ध्यानी दूसरे बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी अंकिता ने खेलों को अपना भविष्य बनाया।

सीएचसी चकराता में नई डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई गई