उत्तरकाशी,

जिला मुख्यालय से लगे दिलसौड़ गांव की सड़क जगह-जगह खस्ताहाल बनी है जिससे ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।
विकासखंड भटवाड़ी के दिलसौड़ गांव में करीब 150 से अधिक परिवार हैं जो मनेरा दिलसौड़ सड़क से गांव तक पैदल और दोपहिया वाहन से आवाजाही करते हैं लेकिन गांव को मुख्यालय से जोड़ने वाली करीब डेढ़ किमी सड़क बेहद खस्ताहाल है। मार्ग पर जगह-जगह जलभराव के साथ गड्ढे, पत्थर पड़े हैं। क्षेत्र के महावीर बिष्ट, अजय बिष्ट, शिवम महर, संजय ने बताया कि मार्ग की बदहाली के चलते यहां हर पल दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी मार्ग की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से शीघ्र मार्ग की हालत में सुधार करने की मांग की है। इधर, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता रजनीश सिंह का कहना है कि इस संबंध में जेई को निर्देशित कर सड़क में सुधार के प्रयास किए जाएंगे।