केम्पटी से विरेंदर वर्मा की रिपोर्ट

कैम्पटी । टिहरी जिले के थाना कैम्पटी के अंतर्गत दिनांक 9 सितंबर 2023 को सुनील वर्मा पुत्र स्व. धूम सिंह निवासी ग्राम देवीधार द्वारा 7 बजे को थाना कैम्पटी में सूचना दी गयी कि उसका पुत्र दीक्षान्त उम्र 15 वर्ष व उसका दोस्त शौर्य पुत्र राजेश खन्ना उम्र 14 वर्ष निवासी कैम्पटी, घर से राजेश्वरी करूणा स्कूल कैम्पटीफॉल के लिये गये थे, जो अब तक घर वापस नहीं आये है, जिस पर प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 23/ 2023 धारा 365 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया एवं उ0नि0 अनिल भट्ट को अग्रिम कार्यवाही किये जाने के संबंध मे टीम बनाकर क्षेत्र मे रवाना किया गया । मामले की संवेदनशीलता / गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये गुमशुदा बच्चे / अपहृतों की सकुशल बरामदगी हेतु एसएसपी टिहरी गढवाल द्वारा थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में 03 टीमों (स्ल कर कैम्पटी कुल 9 कार्मिक) का गठन किया गया, जिनके द्वारा बिना विलम्ब किये हुए उपरोक्त गुमशुदा / अपहृत बालकों की गहन तलाश/ सुरागरसी पतारसी करते हुये जनपद देहरादून के प्रेमनगर, सेलाकुई, पौंधा, सहसपुर, हरबपुर, डाकपत्थर, आई0एस0बी0टी0, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर करीब 750 सी०सी०टी०वी० कैमरों की फुटेज देखकर व पम्पलेट वितरित कर एवं व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर गुमशुदाओं की फोटो भेजी गयी तथा एस०ओ०जी० टिहरी के सहयोग से 72 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 14.09.2023 को उक्त गुमशुदा बच्चो / अपहृताओं को हरकी पौड़ी, जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । बच्चों के सकुशल बरामद होने पर दोनों परिवारों में खुशी की लहर है

तथा स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कैम्पटी अमित शर्मा, अनिल भट्ट (विवेचक/उ.नि. सुखपाल मान (उ.नि. एस.ओ.जी. टिहरी, प्रवीण कुमार (उ.नि. थाना कैम्पटी, धीरेन्द्र सिंह नेगी (अपर उ.नि. नजाकत अली (कांस्टे. एसओजी टिहरी, मैराज आलम (हे.कां. थाना कैम्पटी, अकबर अली (हे. कां. थाना कैम्पटी, पुष्कर सिंह राणा (कांस्टे. थाना कैम्पटी आदि मौजूद रहे।