कैम्पटी ,टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

कैम्पटी व कैम्पटी फॉल क्षेत्र के लोगो को पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह राणा जी का समर्थन आज क्षेत्रवासियों को मिला है और उन्होंने कहा है कि यह पंपिंग योजना की मांग आपकी जल्द से जल्द पूर्ण हो जाएगी आप इस अवसर पर राजेश नौटियाल महिपाल सिंह सजवान पूर्व प्रधान समीर पवार विक्रम सिंह सजवान राजेश चौहान आदि लोग मौजूद रहे |

मसूरी में कैम्पटी व कैम्पटी फॉल क्षेत्र के लोग पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं पर्यटक स्थल होने के कारण यहाँ प्रत्येक दिन हज़ारो की संख्या मे पर्यटक आते है | और यहाँ पर लगातार क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ती जा रही है | जिसके कारण पेयजल की भारी समस्या होती है | इस बार जून माह में टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की गयी | यहाँ के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पेयजल की समस्या को बार – बार विभाग और सरकार तक रखा है | परन्तु सरकार द्वारा इस कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वर्तमान मे मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किया जा रहा है | जिसमे इस कैम्पटी क्षेत्र को वंचित रखा है | जबकि यह पंपिंग योजना इसी क्षेत्र से होकर जा रही है | जो कि इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है | जिससे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है |

इसी कारण क्षेत्र की जनता ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है | कि जब तक कैम्पटी क्षेत्र को इस योजना से पानी उपलब्ध नहीं कराया जायेगा तब तक के लिए निर्माण कार्य पर पूर्णत : रोक लगा दी गयी है | और क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा |

कैंपटी क्षेत्र में पेयजल की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं. कैंपटी में पेयजल योजना की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इससे नाराज लोग धरना प्रदर्शन कर कर रहे है ।

कैंपटी टूरिस्ट स्पॉट होने के बावजूद यहां की सरकार-प्रशासन पेयजल की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. पांचवीं पंपिंग योजना जौनपुर क्षेत्र से मसूरी तक तैयार की जा रही है, लेकिन पूरा कैंपटी क्षेत्र पानी की समस्या से जूझ रहा है |

इस अवसर पर श्री राजेश नौटियाल हुकम सिंह पवार ,समीर पवार , सबल सिंह राणा ,जयपाल सिंह राणा ,राकेश रावत ,विक्रम सिंह सजवान ,जयपाल सिंह राणा पूर्व प्रधान ,जगत पवार, विरेंद्र कुमार प्रधान ग्राम सिया केम्प्टी , सूरत सिंह पंवार अध्यक्ष व्यापार मंडल केंप्टी,प्रधान संघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, विजेंद्र पंवार प्रधान सिया केंप्टी , बलदेव सिंह रावत , कविता रौतेला जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे |